बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत मिस्ट्री की जांच कर रही गोवा पुलिस की टीम नई दिल्ली पहुंच गई है. ये टीम गुरुग्राम भी जा सकती है. गुरुग्राम की ग्रीन गुरुग्राम सोसाइटी में सोनाली फोगाट के नाम टावर नंबर 4 में फ्लैट नंबर 901 है. ये फ्लैट सेक्टर 102 में है. फोगाट के परिवार का दावा है कि ये फ्लैट सोनाली का है लेकिन उसके पीए सुधीर सांगवान ने कथित तौर पर इसे अपने नाम ट्रांसफर करा लिया. सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने पुलिस से अपील की है कि इस फ्लैट को परिवार की मौजूदगी में खोला जाए.
A team of Goa Police led by police inspector reaches Delhi and will leave for Haryana today for the purpose of further investigation in the Sonali Phogat murder case.