ज्ञानवापी सर्वे की रिपोर्ट से लेकर मस्जिद से जुड़ी याचिकाओं पर वाराणसी से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक सुनवाई है. वाराणसी अदालत में आज सर्वे की रिपोर्ट जमा की जाएगी. हटाए गए कोर्ट कमिश्नर एक दिन पहले ही अपनी रिपोर्ट जमा कर चुके हैं. इसके साथ ही ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़ी 3 याचिकाओं पर भी सुनवाई होगी, सुप्रीम कोर्ट में आज इस मामले से जुड़े सभी पक्षों के जवाब दाखिल होंगे.ज्ञानवापी सर्वें पर पूर्व कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा ने 6 और 7 मई की तारीख की रिपोर्ट को कोर्ट में पेश कर दिया है. ज्ञानवापी मस्जिद पर बनाई ये रिपोर्ट दो पन्नों की है. अजय मिश्रा ने इस रिपोर्ट में पश्चिम दीवार पर हिंदू कलाकृतियां होने का दावा किया है. रिपोर्ट में लिखा है कि मलबे का पास कई हिंदू निशान देखने को मिलते हैं.
The survey report will be submitted to the Varanasi court today. The removed court commissioners submitted their report a day earlier. Along with this, 3 petitions related to Gyanvapi Masjid will also be heard. The answers of all the parties associated with this matter will be filed in the Supreme Court today.