कोरोना काल में बच्चों के इम्तिहान पर खतरे का साया मंडरा रहा है. हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने लंबे मंथन के बाद सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा को रद्द करने का फैसला कर लिया. 14 लाख से ज्यादा बच्चे अपने इम्तिहान को लेकर परेशान थे. पिछले साल की तरह स्कूल के इंटरनल परीक्षा के आधार पर रिजल्ट तय होंगे. अगर कोई छात्र इससे संतुष्ट नहीं होगा तो वो अलग से परीक्षा दे सकता है लेकिन ये हालात ठीक होने पर ही होगा. राज्य सरकारें भी बोर्ड परीक्षा को लेकर अब मंथन कर रही है ताकि बच्चों की जीवन का तो इम्तिहान ना हो. देखें
The govt has now cancelled class XII CBSE board exams after a meeting chaired by PM Modi, who stressed that the health of students must come first. Results will now be based on objective criteria. Here's the status of state board.