scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat Cabinet: 27 MLA ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ, देखें कौन-कौन शामिल

Gujarat Cabinet: 27 MLA ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ, देखें कौन-कौन शामिल

गुजरात में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी सरकार में बदलाव कर दिया है. पहले विजय रुपाणी को हटाकर भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाया गया और अब पूरी कैबिनेट बदलने की तैयारी है. गुजरात की नई कैबिनेट गुरुवार दोपहर को शपथ लेगी, उससे पहले ही विधायकों को फोन पहुंचना शुरू हो गया है. जिनको फोन पहुंच रहा है, वही मंत्री बनने के प्रबल दावेदार हैं. देखें

Twenty seven Gujarat MLAs including Nareshbhai Patel, Harsh Sanghvi, Manisha Vakil and Arvind Raiyani are likely to be inducted in the Bhupendra Patel cabinet. The names of 21 MLAs surfaced ahead of the oath-taking ceremony on Thursday.

Advertisement
Advertisement