scorecardresearch
 
Advertisement

‘गुपकार समझौते’ पर बैठक, क्या है इस नाम की कहानी?

‘गुपकार समझौते’ पर बैठक, क्या है इस नाम की कहानी?

आर्टिकल 370 पर जम्मू-कश्मीर के माहौल को बिगाड़ने की साजिश हो रही है. इस साजिश के चेहरे महबूबा मुफ्ती और फारुक अब्दुल्ला हैं. जो कल मिले तो फिर से 370 का राग अलापने लगे. फारुक अब्दुल्ला ने आज अपने घर पर गुपकाार समझौते को लेकर बैठक बुलाई है. ये समझौता आर्टिकल 370 हटाने के खिलाफ सियासी एकजुटता को लेकर एक साल पहले हुआ था. इसी साजिश के समझौते को फिर से जिंदा कर कश्मीर के अमन में आग लगाने की कोशिश हो रही है. गुपकाार समझौते को लेकर आज जो बैठक होगी उसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, CPM समेत 6 दल शामिल होने वाले हैं. इस पर देखें आज सुबह.

Advertisement
Advertisement