ज्ञानवापी परिसर के अंदर के नए वीडियो को लेकर देश भर में हलचल तेज है. वीडियो सामने आने के बाद वो तस्वीरें सामने हैं जो अब तक अनदेखी-अनसुनी थी. वीडियो में वजूखाने से तहखाने और गुंबद से लेकर पश्चिमी दीवार की तस्वीरों पर हर पक्ष अपने दावे पेश कर रहा है. हिंदू पक्ष शिवलिंग तो मुस्लिम पक्ष फव्वारे पर अडा है. हिंदू पक्ष का दावा है कि वजूखाने में शिवलिंग जैसी आकृति से उनके दावे को मजबूती मिलती है. इस बीच वादी महिलाएं आज कोर्ट को रुख करेंगी जहां वो वीडियो का सीलबंद लिफाफा वापस करेंगी. गुंबद के नीचे मिले गुंबद के बीचो बीच कुछ निशान रिकॉर्ड किए गए हैं. देखें अर्पिता आर्या के साथ आज सुबह.
There is a stir across the country regarding the new video of the Gyanvapi survey. The Hindu side is claiming the structure inside the wajukhana to be a Shivling while the Muslim side is standing on the fountain. Watch Aaj Subah.