ज्ञानवापी की विवाद-कथा में लगातार नए-नए अध्याय जुड रहे हैं. दोनों पक्ष हक की इस लडाई में पूरा जोर लगा रहे हैं. नंदीजी के सामने की दीवार गिराने वाली अर्जी पर आज सुनवाई नहीं हो सकेगी. ये सुनवाई इसलिए रोकी गई है क्योकि वाराणसी में आज वकीलों की हडताल है. दूसरा अपडेट ये है कि ज्ञानवापी पर सरकारी वकील की अर्जी पर भी हडताल की वजह से सुनवाई नहीं हो पाएगी. इस अर्जी में वजू के लिए पाइपलाइन को सील वाले क्षेत्र से कहीं और शिफ्ट करने की याचिका दी गई है. 20 मई को कोर्ट कमिश्नर को अपनी सर्वे रिपोर्ट कोर्ट को देना है..लेकिन 20 मई को भी वकीलों की हड़ताल है यानी रिपोर्ट सौंपे जाने पर भी सस्पेंस और सवाल है.
In the Gyanvapi Masjid dispute, the application for demolishing the wall in front of Nandiji will not be heard today. This hearing has been stopped because there is a strike of lawyers in Varanasi today. Due to the strike on Gyanvapi, the application of the public prosecutor will also not be heard.