scorecardresearch
 
Advertisement

हाथरस कांड: आज पर‍िवार हाईकोर्ट के सामने बताएगा 'सच'!

हाथरस कांड: आज पर‍िवार हाईकोर्ट के सामने बताएगा 'सच'!

पूरे देश को हिला देने वाले हाथरस कांड में इंसाफ की लड़ाई आज हाईकोर्ट की दहलीज पर लड़ी जाएगी. इस वक्त हाथरस की पीड़िता का परिवार हाथरस और लखनऊ के रास्ते पर है. कुछ देर में परिवार लखनऊ पहुंच जाएगा. पुलिस की 6 गाड़ियां के साथ कड़े पहरे में परिवार को ले जाया जा रहा है. काफिले में SDM भी मौजूद हैं. आज पूरा परिवार इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के सामने होगा. परिवार कोर्ट को पूरी बात बताएगा. जो भी परिवार को कहना है वो सब कोर्ट के सामने रखा जाएगा. यूपी के बड़े अधिकारी भी आज कोर्ट में होंगे. अतिरिक्त मुख्य सचिव, डीजीपी, ADG लॉ एंड ऑर्डर, हाथरस के डीएम, एसपी सबको हाईकोर्ट ने आज पेश होने को कहा है. आज हाईकोर्ट के सामने पूरे मामले की पिक्चर साफ होगी.

Advertisement
Advertisement