इस वक्त देश एक ही सवाल पूछ रहा है कि और कितनी निर्भया और कितने हाथरस. निर्भया कांड के 8 साल बाद भी ये सवाल बरकरार है. यूपी हो या राजस्थान, मध्य प्रदेश हो या कोई और राज्य, हर जगह महिलाओं की सुरक्षा रामभरोसे है. अभी देश हाथरस की वारदात से उबरा भी नहीं था कि यूपी के बलरामपुर में भी ऐसी ही वारदात हुई. राजस्थान के बारां में भी दो नाबालिग से गैंगरेप की वारदात सामने आई है. यहां भी पुलिस केस मामले में लिपापोती में लगी है. देखिए ये रिपोर्ट.