scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi PFI: दिल्ली पीएफाई के हेड परेवज एजेंसी की गिरफ्त में, NIA का छापा

Delhi PFI: दिल्ली पीएफाई के हेड परेवज एजेंसी की गिरफ्त में, NIA का छापा

पीएफआई पर अबतक की सबसे बडी रेड जारी है. दस राज्यों से ज्यादा में सुबह से एजेंसियों की छापेमारी चल रही है और कई बडे़ नेताओं समेत 100 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. दिल्ली पीएफाई के हेड परेवज भी एजैंसी की गिरफ्त में आ चुके हैं. पिछले कुछ दिनों से पीएफआई के कई मामलों में हाथ और फंडिग को लेकर ये रेड डाली जा रही है. रेड के बाद दक्षिण में कई राज्यों में कार्यकर्ता विरोध में सडकों पर बैठ गए लेकिन छापे में कई अहम सबूत मिले हैं.

In a major crackdown against the Popular Front of India (PFI), the National Investigation Agency (NIA) and the Enforcement Directorate (ED) carried out searches at multiple locations in Andhra Pradesh, Telangana, Uttar Pradesh, Kerala, Karnataka, Tamil Nadu and other states.

Advertisement
Advertisement