scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Masjid Controversy: ज्ञानवापी की बारी आई...शुरू हुई सुनवाई! देखें आज सुबह

Gyanvapi Masjid Controversy: ज्ञानवापी की बारी आई...शुरू हुई सुनवाई! देखें आज सुबह

Gyanvapi Masjid Controversy: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आज से वाराणसी की जिला अदालत में सुनवाई शुरू हो रही है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जिला कोर्ट में 8 हफ्ते सुनवाई पूरी करनी है. कोर्ट को कई याचिकाओं पर फैसला करना है. ज्ञानवापी केस में आगे क्या होगा? क्या यहां शिवलिंग की पूजा-पाठ की इजाजत मिलेगी या ज्ञानवापी पहले की तरह ही मस्जिद बनी रहेगी? वाराणसी की जिला अदालत सुनवाई के बाद हर दावे की जांच करेगी, तथ्यों की पड़ताल करेगी और फिर तय करेगी की आखिर ज्ञानवापी मस्जिद का असल धार्मिक स्वरूप क्या है. देखें वीडियो.

The Supreme Court, which is hearing a challenge to the survey order of the Gyanvapi Mosque complex issued by the Varanasi court, handed over the case to the district judge. The Hearing on this case is on Monday. Watch this video to know more Updates on Gyanvapi.

Advertisement
Advertisement