scorecardresearch
 
Advertisement

Weather: भारी बारिश, आकाशीय बिजली, फ्लैश फ्लड... मौसम की ट्रिपल मार झेल रहा देश

Weather: भारी बारिश, आकाशीय बिजली, फ्लैश फ्लड... मौसम की ट्रिपल मार झेल रहा देश

देश में मौसम इस वक्त कहर ढा रहा है. जम्मू कश्मीर के गांदरबल से लेकर हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला तक में पानी का रेला शहर को डूबा रहा है. गांदरबल में तो बादल फटने से हड़कंप है तो राजस्थान से यूपी तक बिजली गिरने से 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है तो उधर बिहार-यूपी के कई शहर सैलाब से परेशान हैं. धर्मशाला में बारिश के बाद अचानक भयंकर बाढ़ आ गई. इससे कई जगह मकान बह गए, कई जगह अचानक आई बाढ़ में गाडियां भी बह गईं. भगसुनाग में पार्किंग भी तालाब में तब्दील हो गई. देखें आज सुबह.

Advertisement
Advertisement