मुंबई एक बार फिर पानी पानी है. रात से ही कई इलाकों में बारिश हो रही है. आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. कई इलाकों में बारिश से हालात खराब है. कुछ सड़कों पर तीन से चार फुट का पानी भर गया है. अंधेरी सबवे में बारिश का पानी भर चुका है, अंधेरी सबवे को बंद कर दिया गया है. अंधेरी सबवे के आसपास की सड़के भी पानी में डूब चुकी है और नालों में पानी ओवरफ्लो होने लगा है. आसपास के घरों में भी पानी घुसना शुरू हो गया है. देखें वीडियो.
Mumbai Heavy rain: Train and bus services badly hit across Mumbai. Water-logging witnessed in several low-lying areas due to the first heavy downpour of the season in Mumbai. Watch this video to know more.