scorecardresearch
 
Advertisement

Independence day को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, अलर्ट पर Delhi

Independence day को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, अलर्ट पर Delhi

देशभर में 75वें स्वतंत्रता दिवस को भव्य और दिव्य रूप से मनाने की तैयारियों ज़ोर शोर से चल रही हैं. केंद्र सरकार ने भी आज़ादी के 75 साल को यादगार बनाने जा रही है. इस बीच आतंकियों की देश पर नापाक नज़र है. सुरक्षा एजेंसियों ने इस बीच आंतकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया. लेकिन आतंकियों की हर साज़िश को फेल करने के लिए सुरक्षा का ऐसा चक्रव्यूह तैयार किया गया है, आतंक के आका खुद भी आ जाएं, तो इस सुरक्षा घेरे को भेद नहीं पाएंगे. दिल्ली और देश के तमाम शहरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Preparations are going on in full swing to celebrate the 75th Independence Day. Meanwhile, security agencies issued an alert regarding the terrorist attack. In view of the threat security arrangements of Red Fort tightened. Also, 7 layers of security arrangement are made around the Red Fort. Watch video.

Advertisement
Advertisement