scorecardresearch
 
Advertisement

Hijab Row: हिजाब विवाद की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट तक गरमाई! देखें आज सुबह

Hijab Row: हिजाब विवाद की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट तक गरमाई! देखें आज सुबह

हिजाब विवाद की लड़ाई सियासत से कोर्ट तक गरमाई हुई है. अब कर्नाटक हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश के खिलाफ भी सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई गई है. हाईकोर्ट ने फैसले तक स्कूल-कॉलेजों पर धार्मिक कपड़े पहनने पर रोक लगाई तो इसके खिलाफ एक ग्रुप सबसे बड़ी अदालत का दरवाजा खटखटा दिया. यूथ कांग्रेस नेता बीवी श्रनिवास भी मौलिक अधिकार का उल्लंघन बताते हुए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई. मामला कल भी सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा था लेकिन कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले आने तक सुनवाई से मना कर दिया था. हिजाब पर सड़क से सियासत तक भी पारा गर्म है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने शांति की अपील की लेकिन शहर-शहर प्रदर्शन जारी है. देखें

Petitioner Arif Jameel has urged the Supreme Court to stay the Karnataka HC order and grant interim relief in the hijab case. The petition states that the HC order seeks to curtail the freedom of Muslim women students by not allowing them to wear hijab and pursue education.

Advertisement
Advertisement