scorecardresearch
 
Advertisement

संभल से लेकर अलवर-भोपाल तक... होली और जुमा साथ, शहर-शहर अलर्ट; देखें आज सुबह

संभल से लेकर अलवर-भोपाल तक... होली और जुमा साथ, शहर-शहर अलर्ट; देखें आज सुबह

पर्व-त्योहार खुशियां लाती है. भाईचारे की मिसाल बनती हैं. प्रेम का संदेश देती है. लेकिन इस रंग बदलती सियासत ने त्योहारों पर नई इबारत लिख दी है. इस बार होली-जुमा साथ है. कायदें से खुशियां दो गुनी होनी चाहिए थीं. लेकिन हालात ये है कि शहर-शहर अलर्ट पर हैं. सुरक्षा बढ़ा दी गई है.चौकसी चरम पर है.

Advertisement
Advertisement