पीएम मोदी बीती रात जर्मनी में रह रहे भारतीयों से रूबरू हुए. ये मौका बेहद खास बन पडा. हजारों की तादाद में जोशीले नारे लगा रहे भारतीयों के सामने पीएम मोदी ने बताया कि कैसे बीते आठ साल में भारत की तस्वीर बदल गई है. कैसे आकंडे गवाही दे रहे हैं कि नया भारत कितने दमदार तरीके से आकार ले रहा है. पीएम की नजर और नजरिये से देखिए इस बदलते भारत की तस्वीर जिसका खाका पीएम ने बर्लिन में पेश किया. क्या थी वो खामियां जो देश के लिए अडचन बन गई. बर्लिन की धरती से भी पीएम ने उन खामियों का जिक्र किया और निशाने पर थी कांग्रेस. पीएम ने कांग्रेस का नाम तो नहीं लिया लेकिन विकास के लिए जारी होने वाले सरकारी पैसे की बंदरबांट पर जमकर वार किया.
In front of thousands of Indians shouting enthusiastic slogans, PM Modi told how the picture of India has changed in the last eight years. How statistics are giving testimony that how powerfully the new India is taking shape.