scorecardresearch
 
Advertisement

Jahangirpuri Demolition Drive: पहले एक्शन फिर रोक, देखें कैसा है अब जहांगीरपुरी का हाल

Jahangirpuri Demolition Drive: पहले एक्शन फिर रोक, देखें कैसा है अब जहांगीरपुरी का हाल

9 बुलडोजर, 100 से ज्यादा एमसीडी स्टाफ, करीब डेढ़ हजार जवान, 2 किलोमीटर के इलाके में एक्शन और करीब साढ़े तीन घंटे में 20 टन मलबा. आंकड़ों में यही है जहांगीरपुरी में कल हुए अतिक्रमण विरोधी ऑपरेशन की कहानी. शनिवार को हुई हिंसा के बाद कल सुबह से इस इलाके में जो सरकारी बुल़डोजर गरजने शुरू हुए तो देखते ही देखते पूरा इलाका तहस नहस हो गया. जहां भी अवैध कब्जा था, सब ढहा दिया गया. सड़क किनारे के टीन-टप्पर हों, या मस्जिद से सटी अवैध दुकानें, रेहड़ी पटरियों का अवैध कब्जा हो या सड़क तक बढ़ाकर बने मकान, सरकारी लोहे के पंजे से कुछ नहीं बच पाया. कल के कोहराम के बाद आज दिल्ली के जहांगीरपुरी में सन्नाटा है. पुलिस और अर्धसैनिक बल अभी भी जमा हैं. इंतजार है सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई का. अब आगे क्या होगा, कैसे होगा ये आज सुप्रीम कोर्ट तय करेगा.

An anti-encroachment drive was launched in Delhi's Jahangirpuri area on Wednesday. Several shops and businesses were pulled down before the Supreme Court ordered a stay on the demolition drive.

Advertisement
Advertisement