scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Violence: दिल्ली-जहांगीरपुरी हिंसा के कितने मोहरे, पुलिस ने किए बड़े खुलासे!

Delhi Violence: दिल्ली-जहांगीरपुरी हिंसा के कितने मोहरे, पुलिस ने किए बड़े खुलासे!

जहांगीरपुरी दिल्ली हिंसा के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों पर साजिश रचने का आरोप लगाया है. ये हैं अंसार और असलम. पुलिस के मुताबिक दोनों को शोभा यात्रा निकलने की जानकारी 15 अप्रैल को ही थी. इन दोनों के साथ ही पुलिस अब तक कुल 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसके अलावा 2 नाबालिग भी हिरासत में लिए गए हैं. अंसार और असलम की एक दिन की पुलिस कस्टडी आज खत्म हो रही है और अब दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस बीच फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है और सबूत जुटा रही है. कल ही क्राइम ब्रांच को जांच की जिम्मेदारी सौंप दी गई थी. अब तक इस मामले में 3 पिस्टल और 5 तलवार बरामद किए गए हैं. इस बीच दिल्ली में दो अलग-अलग वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है. एक वकील ने इसकी जांच NIA को सौंपने के लिए PIL दायर किया है, आरोप है कि इसमें ISIS और दूसरे आतंकी संगठन शामिल हो सकते हैं. वहीं एक और वकील ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को चिट्ठी लिखकर स्वतः संज्ञान लेने की अपील की है.

In Delhi, two different lawyers have appealed to the Supreme Court. A lawyer has filed a PIL to hand over its investigation to the NIA, alleging that ISIS and other terrorist organizations may be involved in this. At the same time, another lawyer has written a letter to the Chief Justice of the Supreme Court appealing to take suo motu cognizance.

Advertisement
Advertisement