24 नवंबर को हुई हिंसा की जांच एक बार फिर तेज हो गई है. जांच के लिए आगरा प्रोगशाला की एफएसएल टीम और बैलेस्टिक टीम बीते कल पहुंची. टीम ने सबसे पहले जामा मस्जिद के पास और फिर हिंदूपुरखेड़ा में पहुंचकर सीन रीक्रिएट किया. FSL टीम ने पुलिस पर पत्थरबाजी और फायरिंग वाली जगह पर लेजर लाइट के जरिए निशानदेही भी की.