सुशांत केस की आरोपी नंबर 1 रिया चक्रवर्ती की रात NCB दफ्तर के लॉकअप में कटने के बाद अब उसे थोड़ी देर में भायखला जेल में शिफ्ट किय़ा जाएगा. अब 22 सितंबर तक रिया को जेल में रहना होगा. हालांकि आज रिया के रिया के वकील सेशंस कोर्ट में जमानत की अर्जी भी दाखिल करेंगे. देखें वीडियो.