scorecardresearch
 
Advertisement

Jammu Airbase Blast: IED से लदे ड्रोन को काफी करीब से किया गया था ऑपरेट - सूत्र

Jammu Airbase Blast: IED से लदे ड्रोन को काफी करीब से किया गया था ऑपरेट - सूत्र

जम्मू एयरफोर्स स्टेशन के टेक्निकल एरिया में हुए धमाकों की जांच में NIA से लेकर IB तक जुटे हैं. सूत्रों के मुताबिक आईईडी से हमला किया गया था. मौके से विस्फोटक के अंश बरामद हुए हैं. दोनों आईईडी का वजन दो-दो किलो था. फोरेसिक जांच की रिपोर्ट दो दिन के भीतर आ जाएगी. जांच से जुड़े सूत्रों के मुताबिक आईईडी से लदे ड्रोन को एयरबेस के काफी करीब से ऑपरेट किया गया था. इन धमाकों के सिलसिले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. देखें आज सुबह.

Highly explosive impact IEDs were used for the drone attack on the Indian Air Force (IAF) station in Jammu. Two unmanned and remote-controlled vehicles (UAVs) dropped explosives close to a Mi-17 hanger on the intervening night of June 26-27. According to the sources, the drone was operated from close proximity.

Advertisement
Advertisement