scorecardresearch
 
Advertisement

क्या जोशीमठ धंस रहा है? लोगों पर आई पहाड़तोड़ मुसीबत

क्या जोशीमठ धंस रहा है? लोगों पर आई पहाड़तोड़ मुसीबत

जोशीमठ धंस रहा है? ये सवाल इसलिए क्योंकि, बदरीनाथ धाम से महज 50 किलोमीटर दूर जोशीमठ में एक बड़े इलाके में लोगों के घरों, दीवारों और सड़कों पर बड़ी बड़ी दरारें पड़ रहीं हैं. पहाड़ के रास्ते लगातार कीचड़ निकल रहा है. लोगों के आशियाने पर संकट आया तो कई परिवारों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. सरकार और प्रशासन लगातार मुस्तैद हैं लेकिन सवाल है कि, सरकार के पास इसका समाधान क्या है?

The Uttarakhand government on Thursday began evacuating families in Joshimath where hundreds of houses are at risk of collapsing after developing deep cracks.

Advertisement
Advertisement