scorecardresearch
 
Advertisement

Kanpur Raid: 50 घंटे की पूछताछ के बाद पीयूष जैन गिरफ्तार, कई किलो सोना-चांदी जब्त

Kanpur Raid: 50 घंटे की पूछताछ के बाद पीयूष जैन गिरफ्तार, कई किलो सोना-चांदी जब्त

करीब तीन दिन तक चली छापेमारी के बाद पीय़ूष जैन को कल जीएसटी इंटेलिजेंस ने गिरफ्तार कर लिया. जैन के कानपुर और कन्नौज के ठिकानों से करीब साढ़े तीन सौ करोड़ की नकदी और अचल संपत्ति मिली है. जैन पर ये कार्रवाई जीएसटी चोरी के इल्जामों में हुई है. जानकारी के मुताबिक 120 घंटे की जांच और 50 घंटे की पूछताछ के बाद पीयूष जैन को गिरफ्तार किया गया है. पीयूष जैन के पुश्तैनी घर के अंदर एक तहखाना भी मिला है और फ्लैट में 300 चाभियां भी मिली हैं. फिलहाल पीयूष जैन के घर से हुई बरामदगी पर जीएसटी इंटेलिजेंस की तरफ से अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Documents pertaining to 16 expensive properties were found during the raid at Kanpur perfume trader Piyush Jain’s house. Four of these properties are in Kanpur, 7 in Kanauj, 2 in Mumbai, and 1 is in Delhi. Two properties have been traced in Dubai. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement