कर्नाटक के स्कूल कॉलेजों में धार्मिक लिबास पर रोक के आदेश के बाद बवाल मचा है. कई जिलों के स्कूलों और कॉलेजों में छात्रों के समूह आमने सामने हो गए हैं. मुस्लिम छात्राएं हिजाब पर रोक का विरोध करती दिखीं तो कई हिंदू छात्र-छात्राएं भगवा गमछा और दुपट्टा डालकर कैंपस में नारेबाजी करतं नजर आए. कल हालात ज्यादा गर्म हो गए थे. इसे देखते हुए कर्नाटक सरकार ने 3 दिनों के लिए स्कूल कॉलेज बंद कर दिए हैं. वहीं, कर्नाटक हाईकोर्ट में इस मुद्दे पर सुनवाई भी हो रही है. मुस्लिम छात्राओं ने हिजाब पहनने के अधिकार को बहाल करने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. मामले पर आज भी सुनवाई जारी रहेगी, लेकिन छात्राओं के वकील को लेकर बीजेपी ने आपत्ति जताई है. बीजेपी का कहना है कि छात्राओं के वकील कांग्रेस नेता हैं और इससे साबित होता है कि इस विवाद को भड़काने में कांग्रेस का ही हाथ है. देखें ये एपिसोड.
There has been a ruckus in the schools and colleges of Karnataka after the hijab ban row. Politics has also been intensified over the issue, BJP has alleged Congress is heating up the issue. While the Karnataka High Court will hear the petition again on Wednesday. The arguments will continue at 2:30 pm and may give the verdict today. Until further hearing of the matter, the Court requested the student community and the public at large to maintain peace. Watch this episode.