तेज हुए आतंकी हमलों को लेकर कश्मीर से दिल्ली तक हलचल है. कश्मीर के कुलगाम और बडगाम में कल आतंकियों ने एक बैंक मैनेजर और एक गैर कश्मीरी मजदूर को मार डाला तो दिल्ली में घाटी के ताजा हालात को लेकर मंथन चल रहा है. आतंकियों से निपटने की रणनीति पर चर्चा हो रही है. खुद गृहमंत्री अमित शाह ने आज उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है. बैंक मैनेजर विजय कुमार की महज चार महीने पहले ही शादी हुई थी. विजय को यकीन था कि कश्मीर में हालात सामान्य हो रहे हैं. एक महीने पहले ही वो अपनी पत्नी को भी कश्मीर ले गए थे लेकिन आतंकियों ने उनके भरोसे को तार तार करके उनको छलनी कर दिया. देखें आज सुबह.
In Kulgam and Budgam, terrorists killed a bank manager and a non-Kashmiri laborer yesterday. Home Minister Amit Shah has called a high-level meeting today to discuss the situation in Kashmir. Watch Aaj Subah.