scorecardresearch
 
Advertisement

आशीष मिश्रा पर कानून का शिकंजा कसा, पुलिस को बरगलाने की कोशिश नाकाम

आशीष मिश्रा पर कानून का शिकंजा कसा, पुलिस को बरगलाने की कोशिश नाकाम

लखीमपुर की जिस घटना ने आठ जिंदगियां लील ली उसका मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा लखीमपुर के क्राइम ब्रांच दफ्तर में पूरे 12 घंटे तक एसआईटी के सवालो पर पुलिस को चकमा देने की कोशिश करता रहा. लेकिन, अब वो कानून के शिकंजे में है. कई वीडियो क्लिप साथ लेकर आया आशीष अपने को बेगुनाह साबित करने की कोशिश में लगा रहा लेकिन पुलिस के कई सवालों के जवाब उसके पास नहीं थे. गिरफ्तारी के बाद आशीष को रात को ही जज दीक्षा भारती के घर ले जाकर पेश किया गया जहां से उनको न्यायिक हिरासत मे लखीमपुर की जिला जेल भेज दिया गया. देखें वीडियो.

After 7 days of Lakhimpur violence main accused, Union minister Ajay Misra's son Ashish Misra is finally arrested. Ashish Mishra was sent to 14-day Judicial Custody. He was arrested for not cooperating in the probe and giving evasive answers. Union minister's son also failed to provide proof of his whereabouts during the Lakhimpur violence which left 8 dead and dozens injured. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement