scorecardresearch
 
Advertisement

Ludhiana Bomb Blast के तार पाक से जुड़े! देखें जांच में हुए क्या खुलासे

Ludhiana Bomb Blast के तार पाक से जुड़े! देखें जांच में हुए क्या खुलासे

लुधियाना धमाके में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं. माना जा रहा है कि पाकिस्तान में पनाह ले कर बैठा गैंगस्टर रिंदा मास्टरमाइंड हो सकता है. सुरक्षा एजेंसियों ने IPDR इंटरनेट प्रोटोकोल डिटेल रिकॉर्ड के जरिये गैंगस्टर रिन्दा के नाम का खुलासा किया है. रिन्दा पाकिस्तान में बताया जाता है BKI से जुड़ा है, यानी बब्बर खालसा इंटरनेशनल पंजाब का सबसे बड़ा गैंगस्टर रिन्दा का पूरा नाम हरविंदर सिंह है जो पिछले 2 साल से पाकिस्तान में है. दरसल लुधियाना कोर्ट में जो धमाका हुआ वो एक बर्खास्त सिपाही गगनदीप सिंह ने किया था जो खन्ना का है. उसके घर की तलाशी ली जा रही है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये एपिसोड.

In the Ludhiana Bomb Blast Case, the forensic team and the Bomb Detection and Disposal Squad, after preliminary analysis, have ascertained, that a “fairly good quantity of high-grade explosives had been used" in the Ludhiana court blast on Thursday. The explosion in Punjab claimed the life of one person, while five others were injured. According to the sources, there is Pakistani link with this bomb blast that took place in the court. Watch this episode for detailed information.

Advertisement
Advertisement