Maharashtra Political Crisis: बुधवार को भी महाराष्ट्र में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला था. वहां सीएम उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री आवास छोड़कर मातोश्री (अपने घर) पहुंच गए. अब भी महाराष्ट्र में सियासी संग्राम जारी है. शिवसेना से नाराज विधायकों का खेमा एकनाथ शिंदे की अगुवाई में गुवाहाटी के होटल में टिका हुआ है. बुधवार को उद्धव ठाकरे ने फेसबुक पर लाइव आकर बागियों को सीधा संदेश दिया. कहा गया कि कोई गद्दारी करने की जगह सीधे आकर उनसे बात करे. उद्धव के बयान के बाद एकनाथ शिंदे ने ट्वीट किया. वह बोले कि महाविकास अघाड़ी बेमेल का गठबंधन है, जिसे खत्म करना चाहिए.
Trouble for the MVA government seems to be far from over with rebel Shiv Sena MLA Eknath Shinde inching closer to garnering the support of 37 party MLAs. Meanwhile 3 more MPs mull move to Shinde faction. Watch this video for more updates of Maharashtra Political Crisis.