मुंबई में सचिन वाजे के गिरफ्तारी के बाद एंटीलिया केस मामले में रहस्य और गहराते जा रहा है. पहले एनआईए ने एंटीलिया केस हाथ में लेकर वादे को गिरफ्तार किया. और अब गाज मुंबई के पुलिस कमीश्नर परमवीर सिंह पर गिरी. उद्धव सरकार ने परमवीर सिंह का तबादला कर मुंबई पुलिस का बॉस हेमंत नगराले को बना दिया. सूत्रों के मुताबिक इस फेरबदल का भी वाजे कनेक्शन बताया जा रहा है. इसके अलावा महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देंवेंद्र फड़वनीस ने एम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस मुलाकात में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे. देखें वीडियो.