scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal मुख्य सचिव के तबादले पर ममता ने लिखी केंद्र को चिट्ठी, एकतरफा फैसले का लगाया आरोप

Bengal मुख्य सचिव के तबादले पर ममता ने लिखी केंद्र को चिट्ठी, एकतरफा फैसले का लगाया आरोप

बंगाल में मुख्य सचिव पर केंद्र और बंगाल की जंग और तेज हो गई है. आज दिल्ली में ज्वाइन के करने की डेडलाइन खत्म हो गई लेकिन बंगाल के मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय दिल्ली नहीं पहुंचे. 10 बजे की डेडलाइन खत्म होते ही ममता बनर्जी ने इस मामले पर प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी जिसमें उन्होंने केंद्र पर एकतरफा फैसला लेने का आरोप लगाया. इस चिट्ठी में ममता ने लिखा कि महामारी में वो अपने मुख्य सचिव को नहीं छोड़ सकतीं. देखें आज सुबह.

The political war over the transfer of the Chief Secretary between the Bengal government and the Center has intensified. Today the deadline to join in Delhi has ended but Bengal Chief Secretary Alapan Bandyopadhyay did not reach Delhi. Mamata Banerjee wrote a letter to the PM on this matter and accused the Center of taking a unilateral decision.

Advertisement
Advertisement