पुतिन का कहर 43वें दिन भी यूक्रेन पर बरस रहा है. रूस एक एक कर यूक्रेन के शहरों को खंडहर बनाता जा रहा है. रूसी फौज यूक्रेन की सड़कों पर कत्ल-ए-आम मचा रही है, तो आसमान से मिसाइलें बरसा रही है. मारियूपोल में रूसी फौज ने भारी नरसंहार किया है. यूक्रेन के मुताबिक, रूसी हमले में यहां 5 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं. जेलेंस्की ने आरोप लगाया है कि रूस मारियूपोल में अपने गुनाह का सबूत मिटाने में लगा है. रूस ने मारियूपोल बंदरगाह पर कब्जा कर लिया है, जिससे जरूरी सामानों की आवाजाही ठप हो गई है. उधर लुहांस्क में रूसी और यूक्रेनी फौज की जोरदार टक्कर चल रही है. देखें आज सुबह.
Mariupol mayor has said over 5,000 civilians have been killed as Ukraine collected evidence of Russian atrocities on the ruined outskirts of Kyiv and braced for more attacks.