scorecardresearch
 
Advertisement

Mohali Blast: मोहाली में किसकी साजिश? CM मान ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक

Mohali Blast: मोहाली में किसकी साजिश? CM मान ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक

पंजाब के मोहाली में खूफिया विभाग के दफ्तर पर हुए ग्रेनेड धमाके के मामले में सीएम भगवंत मान ने उच्चर स्तरीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में डीजीपी सहित तमाम बड़े अधिकारियों को बुलाया गया है. सीएम भगवंत मान ने खूफिया विभाग के दफ्तर पर हुए धमाके की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने साफ किया है कि माहौल बिगाड़ने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा. ये बैठक सीएम आवास पर बुलाई गई है. देखें आज सुबह.

Reacting to blast at Punjab police intel headquarters in Mohali, Chief Minister Bhagwant Mann said, "those who are trying to ruin Punjab's atmosphere won't be spared. I sought a report from DGP and other intelligence officers (over last night's explosion in Mohali)... Strict punishment will be given."

Advertisement
Advertisement