scorecardresearch
 
Advertisement

गुजरात में मूसलाधार बरसात, 5 जिलों में रेड अलर्ट जारी

गुजरात में मूसलाधार बरसात, 5 जिलों में रेड अलर्ट जारी

गुजरात से महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से उत्तराखंड तक मानसूनी बारिश ने तबाही मचा दी है. शहर के शहर अब डूब रहे हैं. लोगों की जान लहरों में फंस गई है और रेस्क्यू के लिए तमाम राज्यों में वायु सेना की मदद से अभियान लगातार जारी हैं. महाराष्ट्र के 11 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट है, वहीं बाढ़-बारिश से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों की संख्या 99 तक जा पहुंची है. गुजरात के लिए मौसम विभाग ने आज 5 ज़िले में रेड एलर्ट घोषित किया है. जिसमें नवसारी, डांग, भावनगर, अमरेली गिर सोमनाथ और जूनागढ़ शामिल हैं. वहीं द्वारका, पोरबंदर, सूरत, तापी, वलसाड में ऑरेन्ज एलर्ट जारी किया गया है. देखें

With the onset of the monsoon, several cities across the country have been witnessing torrential rains and flood-like situations. Thousands of people have been affected by the flood-like situation in the state. The incessant rain has wrecked havoc on several areas of the state, including Ahmedabad and Rajkot.

Advertisement
Advertisement