scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai: भारी बारिश की वजह से अंधेरी सब-वे में भरा पानी, जारी किया गया अलर्ट

Mumbai: भारी बारिश की वजह से अंधेरी सब-वे में भरा पानी, जारी किया गया अलर्ट

मुम्बई के कई इलाके में जोरदार बारिश हो रही है. बारिश के चलते अंधेरी में पानी भरना शुरू हो गया है. कुछ दूसरे इलाकों में भी लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह से आवाजाही में भारी दिक्कत हो रही है. मुम्बई और इसके आसपास के इलाके में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई पर कल और परसों के दिन और भी भारी पड़ेंगे क्योंकि भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. देखें ये रिपोर्ट.

It is raining heavily in many areas of Mumbai. Due to rain, water has started filling in Andheri. In some other areas also it is raining continuously. A heavy rain alert has been issued in Mumbai and its surrounding areas. Rain will continue in the coming one to two days. Watch this report.

Advertisement
Advertisement