scorecardresearch
 
Advertisement

Sameer Wankhede पर नया हमला, नवाब मलिक ने Tweet किया निकाहनामा

Sameer Wankhede पर नया हमला, नवाब मलिक ने Tweet किया निकाहनामा

समीर वानखेड़े के खिलाफ आरोपों की झड़ी लगाने वाले महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने आज एक निकाहनामा जारी किया है. उनके मुताबिक ये एनसीबी के ज्वाइंट डायरेक्टर समीर वानखेड़े की पहली शादी का दस्तावेज है. उनका कहना है कि इस निकाहनामे को जारी करने का संबंध वानखेड़े के धर्म को लेकर सवाल उठाना नहीं है. बल्कि ये कहना है कि समीर वानखेड़े ने जाति प्रमाणपत्र में फर्जीवाड़ा कर SC कोटे से IRS की नौकरी हासिल की है. नवाब मलिक का आरोप है कि समीर वानखेड़े मुस्लिम हैं. कल उन्होंने उनका बर्थ सर्टिफिकेट भी जारी किया था और दावा किया था वानखेड़े का धर्म मुस्लिम है, लिहाजा उन्होंन आरक्षण का गलत फायदा उठाया. हालांकि, वानखेड़े और उनके परिवार ने नवाब मलिक के तमाम आरोपों को बेबुनियाद और झूठा बताया है.

Maharashtra minister Nawab Malik said his focus was not raising the religion of Sameer Wankhede but to expose the fraudulent means by which the NCB officer obtained a caste certificate.Nawab Malik also shared a copy of the 'nikah nama' of Sameer Wankhede's first marriage. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement