scorecardresearch
 
Advertisement

सुशांत स‍िं‍ह की टापू वाली पार्टी में चौंकाने वाले नाम, देखें आज सुबह

सुशांत स‍िं‍ह की टापू वाली पार्टी में चौंकाने वाले नाम, देखें आज सुबह

सुशांत केस में बड़ा खुलासा हुआ है. एनसीबी को पावना डैम में पार्टी को लेकर कुछ बड़ी जानकारियां मिली हैं. पावना डैम में मोटरबोट चला रहे जगदीश गोपनाथ दास ने एनसीबी को बयान दिया है. अपने बयान में बोटमैन ने खुलासा किया है कि सुशांत सिंह राजपूत अक्सर डैम पर आते थे. सारा अली खान और रिया चक्रवर्ती उनके साथ होती थी. सुशांत दोनों के साथ अलग-अलग आते थे. सुशांत के साथ सारा अली खान, सिद्धार्थ पीठानी, दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा, शोविक, जैद, रिया होती थे. ये लोग घंटों टापू पर बैठते थे. बोटमैन की मानें तो ये सभी टापू पर नशा भी करते थे.

Advertisement
Advertisement