क्रूज ड्रग्स केस में मुंबई से दिल्ली कर हलचल है. मुंबई में आर्यन की जमानत पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई है. जाने-माने वकील मुकुल रोहतगी आर्यन की पैरवी करेंगे. आयर्न की विशेष और सेशंन कोर्ट में दो बाद जमानत खारिज हो चुकी है. आज भी एनसीबी बेल का विरोध कर रही है. एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े तक जांच की आंच आने से दिल्ली तक सरगर्मी है. वानखेड़े कल रात ही दिल्ली आए, आज एनसीबी के डीजी से वो मुलाकात करेंगे. 25 करोड़ की डील के आरोपों पर एनसीबी में वानखेड़े के खिलाफ जांच चल रही है. ड्रग्स की लड़ाई अब परिवार तक आ गई है. महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने बर्थ सर्टिफिकेट ट्वीट कर फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया तो वानखेड़े और परिवार ने पलटवार कर दिया. देखें
The Mumbai cruise drugs case has now taken multiple new turns. On October 24, Prabhakar Sail alleged that NCB Zonal Director Sameer Wankhede had demanded Rs 25 crore through KP Gosavi for Aryan Khan's release from Arthur Road jail in Mumbai. Gosavi is also one of the witnesses in the case. Watch this bulletin.