scorecardresearch
 
Advertisement

कश्मीर से दिल्ली तक एक्शन, देखें आतंकी साजिश पर एजेसियों का हल्ला बोल

कश्मीर से दिल्ली तक एक्शन, देखें आतंकी साजिश पर एजेसियों का हल्ला बोल

कश्मीर से दिल्ली तक आतंकी साजिश के नेटवर्क में एजेसियों ने धावा बोल दिया है. त्योहारों से ठीक पहले दिल्ली में पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार करके दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. आतंकी के पास फर्जी दस्तावेज समेत कई हथियार मिले हैं और उसे आईएसआई ने हमले के लिए ट्रेनिंग दी थी, वो नेपाल के रास्ते दिल्ली पहुंचा लेकिन साजिश को अमली जामा पहनाने से पहले ही धरा गया. तो उधर शोपियां में तीनों आतंकी मारे गए हैं. वहीं कश्मीर में आतंकी नेटवर्क पर एनआईए की छापेमारी लगातार जारी है. देखें

The NIA raided 18 locations across Delhi NCR, UP and J&K on Tuesday. In Jammu and Kashmir, it raided the house of Owais Ahmad Dar, son of Ab Khaliq Dar, a resident of Galbugh Kakapora. The raids are part of its crackdown against terrorists after the recent civilian killings in Kashmir.

Advertisement
Advertisement