निक्की यादव मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है. निक्की की हत्या की साजिश में उसके परिवार वाले भी शमिल थे. साहिल गहलोत का मौसेरा भाई जो दिल्ली पुलिस में सिपाही है, वो भी साजिश में शामिल है. उसे भी पुलिस ने गिरफ्तापर कर लिया है. कुल 5 आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक इस केस में हुई है. देखें ये वीडियो.
The Delhi Police has arrested five people in the Nikki Yadav murder case, including the main accused Sahil Gehlot's father on charges of helping his son in the conspiracy. Watch this video to know more.