बिहार में आज की सुबह चटख धूप वाली है लेकिन तेजस्वी को ये धूप चुभ रही है तो नीतीश को ये धूप भरा दिन सुख दे रहा है. देर रात तक चली काउंटिंग की फिनिश लाइन पर तेजस्वी हांफ गए और नीतीश भी थके लेकिन मोदी का साथ उन्हें विजय रेखा पार करा गया. एनडीए को बहुमत मिला और महागठबंधन चूक गया. इस पर देखें आज सुबह.