बिहार चुनाव से पहले CM नीतीश कुमार एक और विवादों में घिर गए हैं. दरससल नया विवाद राष्ट्रगान के अपमान का है. हैरानी तो ये है कि कुछ मिनटों में नीतीश कुमार ने दो-दो बार राष्ट्रगान के वक्त अजीब बर्ताव करते नजर आए. वहीं, CM नीतीश का वीडियो सामने आने पर आरजेडी ने तीखा हमला बोला है. देखें आज सुबह.