बिहार के चुनाव में कल आखिरी दौर के वोट डाले जाएंगे और उससे पहले तमाम तरह की कोशिशें जारी हैं. पीएम ने बिहार के नाम पत्र लिखा है तो नीतीश कुमार ने आखिरी चुनाव बताकर आखिरी दांव चल दिया. सवाल ये है कि आखिरी चुनाव का इमोशनल कार्ड चल सकेगा, क्या बिहार चुनाव में उन्हें कोई नफा पहुंचेगा. देखें आज सुबह.