scorecardresearch
 
Advertisement

SC पहुंचीं नूपुर शर्मा, महाराष्ट्र-गुजरात में बाढ़ से भीषण तबाही, देखें आज सुबह

SC पहुंचीं नूपुर शर्मा, महाराष्ट्र-गुजरात में बाढ़ से भीषण तबाही, देखें आज सुबह

बीजेपी से निलंबित नेता नूपुर शर्मा ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. नूपुर शर्मा ने अपनी नई अपील में कहा है कि उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगे और उनके खिलाफ देश भर में दर्ज FIR को दिल्ली में ही एक साथ जोड़ दिया जाए क्योंकि पहली FIR दिल्ली में ही दर्ज हुई थी. महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान हर तरफ तबाही का मंजर है. बादल आफत बनकर बरस रहे हैं और सैलाब सब कुछ बहा ले जाने को बेताब नजर आ रहा है. महाराष्ट्र के अमरावती और अकोला में पिछले 28 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है. अगले दो दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों में भी फ्लैश फ्लड और लैंडस्लाइड की मार झेल रहे हैं. देखें आज सुबह.

Suspended BJP leader Nupur Sharma has appealed in the Supreme Court to stop her arrest and the FIR registered against her across the country should be clubbed together in Delhi High Court. Floods are wreaking havoc in Maharashtra, Gujarat, and Rajasthan. Uttarakhand and Himachal are facing flash floods and landslides. Watch Aaj Subah.

Advertisement
Advertisement