scorecardresearch
 
Advertisement

बांग्लादेश से घुसपैठ वाले संघ के बयान पर AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का पलटवार

बांग्लादेश से घुसपैठ वाले संघ के बयान पर AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का पलटवार

बांग्लादेश से घुसपैठ वाले संघ के पर बयान पर AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है. ओवैसी ने हैदराबाद में कहा कि अगर बांग्लादेश बॉर्डर से घुसपैठ हो रही है तो क्या BSF सो रही है? बिरयानी खा रही है? दो दिन पहले ही संघ नेता दत्तात्रेय होसबोले ने कहा था कि 'देश में हिंदुओं की संख्या घट रही है, जनसंख्या में संतुलन गड़बड़ा रहा है.' होसबोले ने इसके लिए बांग्लादेशी घुसपैठ और धर्मांतरण को जिम्मेदार ठहराया आज ओवैसी ने दोनों मसलों पर बयान दिया.

AIMIM President Asaduddin Owaisi has retaliated on the statement of the Sangh infiltrating from Bangladesh. Owaisi said in Hyderabad that if there is infiltration from Bangladesh border, is BSF sleeping? Watch this video to know what else he has said.

Advertisement
Advertisement