scorecardresearch
 
Advertisement

Imran के पास इज्जत बचाने का एक ही रास्ता, अब क्या करेंगे खान? देखें आज सुबह

Imran के पास इज्जत बचाने का एक ही रास्ता, अब क्या करेंगे खान? देखें आज सुबह

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है. हालांकि, उनकी विदाई तय है. कल डिप्टी स्पीकर ने तत्काल वोटिंग कराने की विपक्ष की मांग को खारिज कर इमरान को कुछ समय के लिए बचा लिया. मगर 3 अप्रैल को वोटिंग होगी तो इमरान के लिए गद्दी बचाना मुश्किल होगा. विपक्षी पार्टियों ने कह दिया है कि इमरान के पास इज्जत बचाने का एक ही रास्ता है, और वो रास्ता है इस्तीफा देकर शाहबाजी शरीफ को मौका देने का. मगर इमरान अड़े हैं और कल कह दिया कि वो आखिरी बॉल तक खेलते रहे हैं और इस बार भी आखिरी बॉल तक खेलते रहेंगे. देखें आज सुबह.

Pakistan PM Imran Khan has refused to resign from his post. His opponents are continuously targeting him and asking for his resignation. The opposition parties have said that there is only one way for Imran to save his reputation, and that is to resign. Watch Aaj Subah.

Advertisement
Advertisement