पाकिस्तान में बलूच आर्मी लिबरेशन फोर्स ने जाफरा एक्सप्रेस को ही हाईजैक कर लिया. इसके सवार 20 पाकिस्तानी सैनिकों को मार दिया और 100 से ज्यादा अब भी बंधक हैं. बलूच लड़ाके अपनी मांगो पर अड़े हैं. अभी भी उनके पास पाकिस्तानी सैनिक बंधक हैं. वो जेल में बंद बलूच कैदियों की रिहाई की मांग कर रहे हैं. इसके लिए बचूल लड़ाकों ने 48 घंटे की समय-सीमा रखी है. देखें आज सुबह.