एकता परेड के संबोधन में पीएम मोदी ने पुलवामा की घटना का जिक्र किया और पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला. पीएम ने कहा कि पड़ोसी देश के संसद में सच को स्वीकारा गया. पीएम ने पुलवामा पर हुई सियासत पर भी दुख जाहिर किया. पीएम ने कहा अपने देश के सियासी दल देश विरोधी ताकतों की साजिश में फंस गए. प्रधानमंत्री ने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि जब हमारे देश के जवान शहीद हुए थे उस वक्त भी कुछ लोग राजनीति में लगे हुए थे. ऐसे लोगों को देश भूल नहीं सकता है. देखिए ये रिपोर्ट.