scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi in Germany: जर्मनी के म्यूनिख में गूंजा नमो मंत्र, मिशन G-7 पर पीएम मोदी

PM Modi in Germany: जर्मनी के म्यूनिख में गूंजा नमो मंत्र, मिशन G-7 पर पीएम मोदी

PM Modi in Germany: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 सम्मेलन के लिए जर्मनी के म्यूनिख पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का जबरदस्त स्वागत हुआ. भारतीय समुदाय से पीएम मोदी एक बार फिर गर्मजोशी के साथ मिले है. बच्चों से बात की. पीएम मोदी जर्मनी के चांसलर के निमंत्रण पर म्यूनिख पहुंचे हैं. म्यूनिख पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बवेरियन बैंड ने शानदार स्वागत किया. जलवायु, ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य, लैंगिक समानता पर जी7 शिखर सम्मेलन चर्चा में भाग लेने के अलावा, पीएम मोदी शिखर सम्मेलन के मौके पर कई द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे.

Prime Minister Narendra Modi has reached Munich, Germany for the G-7 conference. PM Modi received a tremendous welcome at the airport. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement