कोरोना के खिलाफ एक नई लड़ाई की तैयारी शुरु हो गई है. पीएम मोदी खुद एक्शन मोड में आ गए हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना पर हाईलेवल मीटिंग बुला ली है. यानी कोरोना का खतरा अब केंद्र सरकार को भी चिंतित कर रहा है. कल स्वास्थ्य मंत्रालय ने बैठक बुलाई थी. अब पीएम मोदी खुद मोरचे पर उतरे हैं.
A high-level meeting of the health department was held in Gujarat's Gandhinagar on Wednesday, Now PM Modi to hold meeting after seeing increasing risk of new Omicron Variant. Watch this video to know more.